सिद्धिपेठ । तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के जगदेवपुर मंडल के चट्टापल्ली गाँव में युवक ने सिर्फ इस बात के लिए आत्महत्या कर ली कि उसके पिता ने उसे बीएमडब्लू कार की जगह स्विफ्ट डिज़ायर ख़रीद दी । युवक बड़े दिनों से अपने माता-पिता से बीएमडब्लू कार लेने की जिद्द में अड़ा हुआ है था उसके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार खरीद ली, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, बोम्मा कनकैया के 21 वर्षीय छोटे बेटे जॉनी ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। वह अपने पिता से बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की मांग कर रहा था। BMW कार खरीदने को लेकर वह अक्सर अपने घर वालों के साथ लड़ाई-झगड़ा करता था और जान देने की धमकी देता था ।शुक्रवार को उसके पिता ने उसके लिए मारुति स्विफ्ट डिजायर ख़रीदी थी लेकिन उसे बीएमडब्लू ही चाहिए थी इसी बात से गुस्सा होकर उसने खेत में जाकर जहर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य उसे सरकारी अस्पताल ले गए.। वहां से उसे सिद्दीपेट के (RVM) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया। शनिवार रात जॉनी की हालत ज़्यादा ख़राब होने से इलाज के दौरान उसकी मौत गई ।
