भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर के एक घर में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने ही मोहल्ले के एक घर में चोरी की थी। आरोपित के पास से सोने चांदी के जेवर और नकदी रुपये बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये आकी गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर प्रियदर्शिनी स्कूल के पास सुपेला निवासी पीड़ित खेमलाल साहू ने बीते छह सितंबर को सुपेला थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि वो अपने परिवार के साथ खैरागढ़ गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित ने उसके घर पर चोरी कर ली। आरोपित की पतासाजी में जुटी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि सिन्हा पान ठेला के पास दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी कुर्बान अली (24) अपने मोहल्ले में किसी से सोने के जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित ने चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।