भिलाई। ग्राम सेलूद के एक पत्रकार व फोटो स्टूडियो संचालक पर दुकान में घुसकर बेस बाल से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं घटना का मुख्य आरोपित फरार है। मुख्य आरोपित का पीड़ित से पुराना विवाद था। जिसके चलते आरोपित ने उसका हाथ पैर तोड़वाने के लिए पैसे देकर आरोपितों को बुलवाया था। मुख्य आरोपित की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि बीते चार सितंबर को दोपहर में ग्राम सेलूद में पत्रकार व फोटो स्टूडियो संचालक किशन हिरवानी पर अज्ञात आरोपितों ने हमला किया था। उतई पुलिस ने हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी कर आरोपितों की पतासाजी शुरू की थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपितों भावेश साहू (18), यतीश चंद्राकर उर्फ पप्पू (22) साल दोनों निवासी ग्राम खोपली, भुवनेश्वर सिंह अग्नेकर उर्फ भुवनू (25), राकेश मारकंडेय (23) और ऋषिकांत ठाकुर (19) तीनों निवासी ग्राम गोंडपेंड्री को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को जानकारी दी कि ग्राम सेलूद के वर्षा रेस्टोरेंट के संचालक देवानंद साहू उर्फ देवा ने उन्हें किशन हिरवानी को मारने के लिए बुलाया था। आरोपित देवानंद साहू उर्फ देवा का किशन हिरवानी से पुराना विवाद था। जिसके चलते आरोपित देवानंद ने बाकि आरोपितों से कहा था कि यदि वे किशन हिरवानी का हाथ पैर तोड़ देंगे तो वो उन्हें अच्छा ईनाम देगा। घटना के बाद से मुख्य आरोपित देवानंद साहू उर्फ देवा फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *