अमरावती। छत्तीसगढ़ में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नेताओं नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज और सज्जा वेंकटनागेश्वर राव उर्फ नवीन के परिवारों ने आंध्र-प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
मारे गए नक्सली नेताओं के परिवार ने याचिका में नक्सलियों को शव परिवार को जल्द-से-जल्द सौंपे जाने की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो की माओवादी संगठन के नेता केशव राव और माओवादी पत्रिका ‘अवाम-ए-जंग’ का एक सदस्य वेंकटनागेश्वर राव, भी नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में हुई मुठभेड़ में शामिल था।
केशव राव के भाई ढिल्लेश्वर राव और उनकी मां ने एक अदालत से याचना की है कि केशव राव का शव श्रीकाकुलम जिले के कोटबोम्मली मंडल के जियान्नापेट गांव में अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाए। यही याचिका वेंकटनागेश्वर राव के भाई श्रीनिवास ने भी दायर की है।
