बाॅलीवुड। फ्रेंच रिवेरा में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना ध्यान सभी की ओर खीचा। भारतीय परिधान और मांग में सिंदूर भरकर पहुंची ऐश्वर्या ने भारतीय संस्कृति की बेहद खूबसूरत छाप इस इवेंट में छोड़ दी। इसी के साथ सोशल मीडिया में उनका यह लुक जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोग उनके इस लुक से बाॅलीवुड की अन्य एक्ट्रेस को भी सीख लेने की बात कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने अपने इस परिधान न केवल भारतीय संस्कृति का सम्मान किया, कहीं न कहीं व भारत में पिछले दिनों चले Operation Sindoor को भी रिप्रेजेंट कर देश और देश की महिलाओं को सम्मान दे रही हैं।
असली सोने-चांदी से जड़ी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए ऐश्वर्या राय बच्चन ने 22वीं बार कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की। रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या ने बेहद खूबसूरत तरीके से भारत की संस्कृति को प्रदर्शित किया।
