रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नंदनवन में गुजरात के जामनगर से जेब्रा के जोड़े लाए गए थे। इसमें से नर की सांप काटने से मौत हो गई। इस जेब्रा को राधे कृष्णा वेलयफेयर ट्रस्ट से प्राप्त किया गया था। उक्त जेब्रा को 21 मई को मुख्यमंत्री के द्वारा नया रायपुर के नंदन वन में डिस्प्ले करने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही ज्रेबा सांप काटने की वजह से मर गया। जेब्रा की इस अचानक मौत की जांच की जा रही है। वन अधिकारियों के मुताबिक इसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था, यहां सांप कहां से आया इसकी जांच की जा रही है।
