भिलाई। गंज मंडी सिकोला भाटा मोहन नगर में गांजा बिक्री के लिए घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 3.28 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 24,000 रूपयेे एवं बिक्री की नगदी रकम 400 रुपए जब्त करने की कार्रवाई भी की गई।
पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गंज सब्जी मंडी सिकोला भाठा दुर्ग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो आरोपी संजय उके, अमित गजभिये, संजय साहू मिले जो गांजा बेच रहे थे। आरोपियों से एक नीला कलर के पालीथीन के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 3.28 किलो ग्राम कीमती करीबन 24000 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 400 रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 24400 रूपये विधिवत जब्त करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
