भिलाई।
जामुल थाना अंतर्गत कैलाश नगर भिलाई में कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट इतनी भयावह हो गई कि एक महिला तो मारपीट के दौरान लकड़ी काटने वाली आरी लेकर दौड़ पड़ी। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस तरह की लड़ाई को लेकर दोनों परिवारों की आलोचना भी की जा रही है। एक परिवार ने अपने पड़ोसी से घर के सामने कचरा फेंकने के लिए मना किया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बहसबाजी मेें पड़ोसी परिवार आरी लेकर मारने दौड़ पड़ा इस दौरान अपने घर के सदस्यों को बचाव करने पहुंची बच्ची भी मारपीट का शिकार हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। कैलाश नगर निवासी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी पड़ोसन रजनी शर्मा रोज उसके घर के सामने कचरा फेंका करती थी। 16 मई की सुबह कचरा फेंकने से मना करने के बाद दोनों में मारपीट हुई|

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *