न्यूज डेस्क। भारत-पाक तनाव का चीनी डिफेंस कंपनियों को जमकर झटका लगा है। चीनी एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियों के शेयर लगातार दो दिनों से गिरावट दर्ज कर रहे हैं। इन कंपनियों के शेयर में मंगलवार को 1 प्रतिशत तो बुधवार, गुरुवार को 3 से 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
असल में भारत पाक तनाव के दौरान पाक ने चीनी मिसाइलों और एयरक्राफ्ट का उपयोग किया था। जिसे भारत ने ध्वस्त कर दिया था। इनकी खराब क्वालिटी इस वार-पलटवार के दौरान उजागर हो गई। इसी के चलते चीनी एयर डिफेंस का कार्य करने वाली कंपनियों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए। कंपनी के खराब क्वालिटी के चलते निवेशक अपने पैसे इन कंपनियों से निकालने लगें हैं। लगातार बिकवाली के चलते पिछले दो दिनों में इनके शेयर काफी गिर गए हैं। चाइना एयरोस्पेस टाइम्स इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्राइट लेजर टेक्नोलाॅजिस, नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप रेड एरो, शीआन ट्रायंगल डिफेंस, चाइना स्पेससैट, बीजिंग बीई, और एवीआईसी एयरक्राफ्ट जैसी कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में 1 से 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। जे10 एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी के शेयर तो 9 प्रतिशत तक गिर गए हैं।
भारत के डिफेंस कंपनियां उछाल पर
भारत के सौर्य परिचय के बाद भारत डिफेंस सेक्टर कार्य करने वाली कंपनियां शेयर बाजार में उछाल पर हैं। इस हफ्ते भारत के डिफेंस सेक्टर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डाक अपने साल भर के उच्चतम पायदान पर चढ़े हुए हैं और निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं।
