भिलाई। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CHMO) दुर्ग ने शनिवार 24 अगस्त की शाम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सारी व्यवस्थाओं के अवलोकन के बाद, डॉक्टर्स और स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं इलाज करा रहे मरीज और उनके परिजनों से भी चर्चा की। डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ से मरीज के साथ बेहतर व्यवहार करने कहा। किसी भी मरीज के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाना कहते हुए बेहतर इलाज व समय पर दवाई देने की बात भी कहीं।लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पियम सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी निरीक्षण को पहुंचे थे। CMHO डॉ. दानी ने मेडिसिन विभाग, नेत्र विभाग, पैथोलॉजी लैब, महिला वार्ड, आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किए।