नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल तक सड़क किनारे हुआ कब्जामुक्त
भिलाई। सड़क किनारे कब्जा कर व्यापार करने वाले पर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जों को हटाया गया। इससे अब आवाजाही करने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकान लगाकर संचालन करने की शिकायत मिली थी। इस आधार पर आयुक्त ने जोन 01 के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण में पाया गया कि दुकानदारों द्वारा अस्थायी दुकान लगाकर संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर दुकान संचालन से भीड़ इक्कठा हो रही है और आने जाने वालों को असुविधा हो रही है। गौरतलब है कि स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि कुछ रसूखदार जो सामने नहीं आते हैं पर्दे के पीछे व्यापार करवाते हैं। पहले छोटा सा घेरा करके व्यापार करेंगे फिर धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते जाएंगे सड़क के किनारे की पूरी जमीन पर अपना कब्जा बना लेंगे। अच्छा खासा व्यापार चलता है। ट्रैफिक जाम हो जाता है। जिसे देखकर जोन 01 नेहरू नगर की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर जेसीबी के माध्यम से सभी दुकानों को एक लाइन से हटाया और जगह को खाली करवाया।