भिलाई। नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। रविवार को पुरानी भिलाई पुलिस ने एक आरोपी से 70 पौवा देशी शराब की जब्ती बनाई है। शराब की कीमत 7000 और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 11 मई को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक सीजी 07 सीटी 5837 में अवैध रूप से एक आसमानी रंग के प्लास्टिक बोरी में शराब ले जा रहा है और वह दादर से नंदौरी की ओर जा रहा है। सूचना पर दादर रोड जय स्तंभ चौक के पास रोड किनारे उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया।
पूछताछ पर अपना नाम दानिक वर्मा बताया तथा बोरी में शराब होना बताने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से 70 पौवा प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा हुआ कुल 12.600 बल्क लीटर शराब कीमती 7000 रूपये एवं मो.सा. पल्सर कमांक सीजी 07 सीटी 5837 पुरानी कीमती 75000 जब्त किया गया।आरोपी दानिक वर्मा को थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक- 198/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
