रायपुर. रायपुर में छटी कार्यक्रम से लौट रहे एक परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई है । सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर-बलौदाबाजर हाईवे पर खरोरा के पास ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई है| 12 लोग के घायल होने की खबर है ।हादसे के बाद घायलों को खरोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है । गंभीर घायलों को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
