बीजापुर- कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी नक्सली ऑपरेशन में सुरक्षा बलो को मिली बड़ी सफलता। सुरक्षा बलो और नक्सलियो के बिच हुई मुठभेड़ में 20 ज्यादा से ज्यादा नक्सली हुए ढेर। 18 नक्सलियो के शव बरामद हुए.
बता दे कि इसका एक वीडियो जारी हुआ है जिसमे लगभग 5000 feet कि उंचाई पर जवान पूरी तरह से तैनात दिख रहे हैं।छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 15 दिनो से जारी है नक्सल ओपरेशन।
