नई दिल्ली। पहलागाम हमले में मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। ऐशान्या ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर का नाम सुनकर वह बहुत रोई हैं, क्योंकि यह पर्सनली उनसे और उन 26 परिवारों से अटैच था। उन्होंने कहा कि जब यह आॅपरेशन हो रहा था तो हम प्रार्थना कर रहे थे कि हमारे भारतीय सैनिक सही सलामत रहें। यह आॅपरेशन 26 परिवारों का बदला है। हमें ऐेसा लग रहा था कि हमारे ही परिवार से कोई वहां जाकर लड़ रहा है। मैं प्रधानमंत्री को कुछ भी बोलने के लिए बहुत छोटी हूं। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस आॅपरेशन के बाद आज हम सब सो सकते हैं। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है।
