नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के नौ जगहों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। ये सभी आतंकवादियों के ठिकाने थे। भारत के एयर स्ट्राइक की वीडियो पाकिस्तान के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही है। यह हमला सुबह 12 बजे हुआ है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा से 100 किलोमीटर अंदर इस आॅपरेशन को अंजाम दिया है।

आपरेशन सिंदूर का नाम प्रधाम मंत्री मोदी ने सुझााया था। यह आपरेशन रात को 12 बजे शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री स्वयं अपने वाॅर रूम से इस स्ट्राइक को अपनी टीम के साथ देख रहे थे। पूरा आपरेशन दो घंटे के बीच में किया गया है। यह हमला ड्रोन की मदद से किया गया है।
लश्कर मरतबे तैयबा, महमूदा जोया, मरकज सुभान अल्लाह कैंप, सायराना बिनाल कैंप, मुरीदे मरकज अहले, कोटली मसकर, सरकज तेरा कलाम, मरकज अब्बास, हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्कर अलहे अदीत इन सभी ठिकानों से ही आतंकवादी ट्रेनिंग लेकर आतंक को अंजाम देते थे।
हमले की बात पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर ली है। इधर पाकिस्तान द्वारा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है जिसमें भारत पर हमले के पुराने वीडियो डालकर फेंक न्यूज फैलाई जा रही है कि पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला कर दिया है। ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। फैक्ट चैक करें।

कई आतंकवादी के मारे जाने की खबर
भारतीय एजेंसियों के अनुसार, बहावलपुर कैंप जहां भारत ने अटैक किया है आतंकवादी के होने की जानकारी आ रही हैं। पाकिस्तानी लोगों के अनुसार, वहां 4 मिसाइलें गिरी हैं। इस आतंकवादी कैंप में कहा जाता है कि 600 आतंकवादियों के रहने की व्यवस्था है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के मरने की इसमें कोई खबर नहीं है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *