वाराणसी। खबर वाराणसी की है जहां करेंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, मृतका प्रीति जायसवाल 28 नहाने के बाद अपने घर में लगे लोहे के तार में कपड़े सूखा रही थी कि इसी दौरान पानी के पंप का तार खुला होने की वजह कपड़े वाले लोहे के तार से संपर्क में आ गया। इस दौरान कपड़े सुखाती प्रीति करेंट की चपेट आ गई। पत्नी को बचाने की कोशिश में पति सोनू जायसवाल भी करेंट की चपेट में आ गया। दोनों की चीख सुनकर पिता राजेन्द्र जायसवाल भी बेटा-बहू को बचाने की कोशिश में करेंट के संपर्क में आ गए। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद राजेन्द्र जायसवाल की पत्नी ही परिवार में रह गई हैं। सोनू और प्रीति की दो लड़कियां शिवांगी और नैनी और एक लड़का है। दोनों लड़कियां 6 और 4 साल की है। घटना के दौरान सोनू बच्चियों को स्कूल से वापस लाने के लिए जाने वाला था। मौत हो जाने के बाद रिश्तेदार ने बच्चियों को घर लाया। बच्चियां एक साथ मां-पिता की लाश को देखकर कुछ समझ नहीं पा रही थीं। छोटी बच्ची बार-बार मां के शव को हिलाकर, ‘भूख लगी है दूध दे दे बोल रही थी।’ इस मार्मिक दृश्य को देखकर वहां रहने वाले सभी लोगों और पड़ोसियों का दिल पसीज गया। एक साथ तीन लोगों की मौत और बच्चों के अनाथ हो जाने से पूरे वाराणसी शहर में शोक की लहर फैल गई। बच्ची की दादी अपने पोते-पोती को लिपटकर रो रही है कि उनके परिवार का अब क्या होगा।
