कैंप दो भिलाई में चोरों ने सूने घर से सोने चांदी के जेवरात किए पार
भिलाई। शहर में चोर गिरोह सक्रिय हैं। घर को सूना छोड़कर कहीं भी ना जाएं। घर पर ताला लगा देखकर चोर पहले रेकी कर फिर कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कैंप 2 से सामने आया है। जहां घर पर ताला लगा देखकर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व कीमती सामान पार कर दिया। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।छावनी पुलिस ने बताया कि शारदा पारा कैंप-2 श्रवण किराना स्टोर्स के पीछे सतनाम भवन के पास निवासी श्याम कुमार जोशी के घर पर चोरी की घटना हुई है। पीड़ित और उसके परिवार के सदस्य सोमवार की सुबह घर पर ताला लगाकर अपने अपने काम पर चले गए थे। दोपहर में सवा दो बजे घर पर पहुंचा और ताला खोलकर अंदर गया तो उसे सारा सामान बिखरा दिखा। घर की आलमारी का लाकर भी टूटा हुआ था और आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर नहीं थे। पीड़ित ने देखा तो घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। इसके आशंका जताई जा रही है कि आरोपित ने घर के पिछले दरवाजे से भीतर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर पार किया है। छावनी पुलिस ने आरोपित की पतासाजी शुरू कर दी है।