युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
भिलाई। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) की लगभग 200 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति वित्त विभाग की तरफ से पर मिल गई है। ऐसे में अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत सीजी ADEO नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस नौकरी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी जो 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ऐसे अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित की जाएगी।इस भर्ती के अंतर्गत आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच रखी गई है। इसमें अलग-अलग भर्ती के लिए अलग-अलग आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान दिया गया है।