आंधी तूफान के कारण 3 दिन में कथा समाप्त
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की ईसर जी गौरा जी शिवपुराण कथा मौसम खराब होने की वजह से 3 मई को ही समाप्त कर दी गई। 7 दिन चलने वाली कथा में लोगों की काफी भीड़ और मौसम की दिक्कतों के चलते इसे 3 दिन में ही समाप्त कर दिया गया।
कथा के तीसरे दिन पंडित मिश्रा ने युवाओं को अपने कपड़े में शालीनता रखने और बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी। उन्होंने ईसर जी और गौरा जी की पूजा और उनके शिवपुराण में महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे चंचला देवी के कथा में महादेव और माता पार्वती ईसर जी और गौरा जी बनकर बैठते हैं। उन्होंने इस दौरान बताया कि हिन्दू धर्म के 16 संस्कार इस कथा के दौरान ईसर जी के रूप में भगवान शिव ने 16 दिन तक जो 16 रूप में श्रृंगार किए थे उसी से बनें। माता पार्वती ने जो 16 दिन तक जो श्रृंगार किया उससे 16 श्रृंगार बना।
कार्यक्रम में राजस्थान के उपमुख्य मंत्री प्रेमचंद भैरवा भी उपस्थित थे।
