कांकेर- कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है..जिसमे दो पक्षो के लोग एक दूसरे को प्बंधक बना कर बेदम पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत माला प्रोजेक्ट के ठेकेदार के कर्मचारी और वहां चालको का है.जिसमे एक ड्राइवर को डीजल चोरी की बात कहते हुए बेल्ट से बेरहमी से पीटते दिख रहा हाये और ड्राइवर को थूंककर वापस चाटने को भी मजबूर किया।कर्मचारी और ड्राइवर के बीच दशहत फेलाने के लिए विडियो बना कर उन्हें ग्रुप में पोस्ट कर दिया गया. इसके अगले ही दिन प्रोजेक्ट में लगे सभी ड्राइवरों ने बदला लेने के लिए मारपीट करने वाले कर्मचारीयो को घेरकर खूब पीटा। बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर की भी चालको ने लात घुसों से धुनाई कर दी.

बता दे की मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ चालको से बदला लेने के लिए मैनेजर ने भी किराये के गुंडे बुलवाकर मारपीट करने वाले चालको की पिटाई करवा दी.घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत ड्राइवरों को समय पर वेतन नहीं देने से हुई है और कुछ चालको पर रोजमर्रा खर्च चलाने के लिए डीज़ल बेचने का आरोप लगाया.

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *