राजनांदगांव – चलती या खड़े ट्रेन के आस-पास रील बनाने पर होगा एक्शन.
रील या सेल्फी लेते पाये जाने पर आरपीएफ करेगी कड़ी कार्रवाई। रन ओवर की बढ़ती घटना पर नियन्त्रण करने के लिए लिया गया है निर्णय. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल गंभीरता बरत रहा है.रेलवे ट्रैक के आस पास तथा समीप की बस्तिओ, झुग्गियो, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिको के बिच जाकर विभिन्न मध्यमो के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगो को बताया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में कई लोगो को आपनी जान गवानी पडी है.
Oplus_0 