रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। आए दिन मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि सवेरा घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मामलों में पुलिस को सुराग नहीं मिला है। क्राइम और थाने की विशेष टीम का गठन किया गया है।
क्षेत्र के बेमता गांव में गुरुवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू भट्ठ के रूप में हुई है, जो नया रायपुर स्थित सिंचाई विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत था।
वहीं एक अन्य व्यक्ति की लाश तिल्दा-बिलासपुर हाईवे किनारे एक सुनसान खेत में खून से सनी अवस्था में मिली। मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलें और अन्य सामान मिलने से पुलिस को आशंका है कि वारदात से पहले शराब पार्टी हुई हो सकती है, जिसमें विवाद के बाद हत्या की गई हो।
काम पर नहीं जा रहा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक राजू भट्ठ पिछले 15 दिनों से कार्यस्थल पर अनुपस्थित था। वह सांकरा का रहने वाला था और पिता की मृत्यु के बाद विभाग में नौकरी मिली थी। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
