भिलाई। शहर में आंधी-तूफान के चलते 32 पेड़ गिर गए। गिरे हुए पेड़े काफी पुराने हैं जिसकी वजह से सफाई के कार्यों में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा पेड़ सेन्ट्रल एवेन्यू में गिरे हैं। उद्यान विभाग के अनुसार, सेक्टर 1 से लेकर 9 तक सभी सेक्टरों पर क्रमश पेड़ गिरने की खबर मिली है। सेक्टर 6 में 3 पेड़ गिरे हैं।
वहीं दुर्ग में तेज आंधी-तूफान की वजह से कई पेड़ गिर गए। यहां बिजलियों के खंबे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से दुर्ग, बोरी, धमधा, जेवरा-सिरसा, कचांदुर, कुम्हारी, खम्हरिया, रानी तरई, अम्लेश्वर, बघेरा, पुलगांव, अर्जुन्दा, मोहलाई, मालूद, बेलौदी जैसे गांवों में पेड़ गिरने के साथ-साथ लंबे समय तक बिजली बाधित रही। तेज बारिश में कई गाड़ियां भी पलट गईं।
