बलरामपुर- नक्सलियो ने की मुंशी की हत्या। सड़क निर्माण के कार्य पर तैनात था मुंशी। कार्य नहीं रोकने पर की हत्या साथ ही निर्माण कार्य में लगे वाहनो को भी किया आग के हवाले। बलरामपुर महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसापाठ गाव में चल रहा था सड़क का निर्माण कार्य.घटना के बाद इलाके में फ़ैली सनसनी.पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी।

