नई दिल्ली। सरकार पहलगाम हमले के बाद से बैठकों पर बैठकें कर रही है। मीडिया से लेकर देश के हर एक नागरिक में कौतुहल का माहौल बना हुआ है कि सरकार आखिर कौन-सी बड़ी कार्यवाही करने वाली है। मंगलवार को सरकार ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठकें की। इसके बाद आज बुधवार को भी 3 घंटे के अंदर में 5 बैठकें की जा चुकी हैं। इसमें सीसीएस और सीपीए की बैठक भी हो रही है। बता दें कि सीसीपीए की बैठक आर्थिक और राजनैतिक मामलों की समीक्षा के लिए होती है। जबकि सीपीए की बैठक में केन्द्र और राज्यों के संबंधों पर विचार किया जाता है।
पीएम मोदी ने अलग से गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक की. इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान भी थे।
माना जा रहा है कि आज 4 बजे भारत सरकार कुछ बड़ा ऐलान करने वाली है। पहलगाम हमले के बाद की कड़ी कार्यवाही को लेकर सरकार कुछ अहम निर्णय लेने की दिशा में दिखाई दे रही है।
