पेंड्रा मरवाही। झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों को परेशान कर दिया। ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। धान की फसलों पूरी तरह खराब हो गईं हैं। ओलावृष्टि के चलते टमाटर की फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। टमाटर नीचे गिर चुके हैं। धान की बालियां सफेद हो गई हैं। तापमान 46 डिग्री से गिरकर 25 डिग्री पर पहुंच चुका है। मौसम की मार झेल रहे किसानों में गुस्सा नजर आ रहा है। किसान फसल की भरपाई के लिए सरकार से मिलने वाले मुआवजे की राह तक रहे हैं। भिंडी, परवल, करेला, तेंदु, जामुन, ग्वारफली, टमाटर, लौकी जैसी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
ओले की परत से बना शिमला
गौरेला, पेंड्रा और मरवाही के इलाकों में ओलावृष्टि इतनी ज्यादा रही कि मोटी परत जम गई। ओले की मोटी परत पर लोगों ने जमकर फोटो खिचवाईं। ये फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। लोग इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कह रहे हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *