मुंबई। मुंबई के छत्रपती संभाजीनगर में एआईएमएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद को लेकर कई मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को जोकर करार दिया।
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने बयान दिया है कि भारत स्वयं आतंकवाद पैदा करता है और पाकिस्तान पर दोष मढ़ता है। इस बयान पर ओवैसी ने कहा, ‘यह शाहिद अफरीदी कौन है? आप इस जोकर का नाम क्यों ले रहे हैं?’
ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और विपक्ष इस मामले में सरकार के साथ है। ओवैसी ने कहा कि ‘जब सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, तब सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा था कि सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। अब सरकार को निर्णय करने दिया जाना चाहिए।’ साथ ही पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान तो मलेरिया की दवा तक नहीं बना सकता, वह भारत पर क्या टिप्पणी करेगा?’
बिलावल की मां को भी आतंकवादियों ने ही मारा
ओवैसी ने कहा कि ‘बिलावल अभी राजनीति में नए हैं।’ उन्होंने याद दिलाया कि ‘आतंकवादियों ने ही बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की थी। जो लोग बिलावल की मां को मारने वाले थे और जो हमारे देश के निर्दोषों को मारते हैं, उनमें कोई फर्क नहीं है।’
धर्म पूछकर हिंसा गलत
ओवैसी ने कहा कि ‘आईएसआई, आईसिस जैसे आतंकी संगठनों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद भड़काना है। कश्मीर में हिंसा के पीछे भी यही साजिश है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘जो भी जाति या धर्म पूछकर किसी पर हमला करता है, वह गलत है और उसकी वे पूरी तरह निंदा करते हैं।’
ओवैसी ने कहा कि ‘भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। अवैध पैसों के जरिये आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है, जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। भारत को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।’

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *