अगर आप एमबीए करना चाहते हैं और इसी में अपना करियर बनने का सपना हैं तो आपके लिए खुशखबरी है…छत्तीसगढ़ सरकार ने आपके सपनों को सच करना के लिए एक योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत IIM से MBA करने का मौका मिलेगा. साथ ही साथ हर माह 50 हजार रुपये का stipend भी दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना (CMGGF)
योजना का संचालन IIM रायपुर और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही है। योजना के अंतर्गत विद्यार्थी सीएम से संवाद कर अपना अनुभव सांझा कर सकेंगे. सरकारी विभाग और जिला कलेक्ट्रेट में इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा।
11 मई तक करना होगा आवेदन
CMGGF योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है..इच्छुक उम्मीदवार 11 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारो की फीस सरकार द्वारा दी जाएगी.
