नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ रही कुत्तों की जनसंख्या और कुत्ते कांटने की घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री अजय गोयल जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘कुत्तों के काटने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कई लोग हैं जिनके बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटा है। इन कुत्तों के काटने की समस्या पूरी दिल्ली ही नहीं देश भर में है। पूरे देश में 12 करोड़ से ज्यादा कुत्तों की जनसंख्या बढ़ गई है। अकेली दिल्ली में 12 लाख है जो 60 लाख न हो जाए इसीलिए आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा। हमारी सबसे बड़ी मांग यही है कि 100 फीसदी कुत्तों की नसबंदी कराई जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी तीनों को मिलकर काम करने की जरुरत है।’


एबीसी रोल्स में हो बदलाव
उन्होंने कहा, ‘एबीसी रोल्स यानि एनिमल बर्थ कंट्रोल में बदलाव आना चाहिए। एनिमल वेलफेयर बोर्ड के पास इतनी ताकत नहीं है कि वो इसका हल निकाल सके। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि आवारा कुत्तों से काटने की समस्या पर एकजुट हो जाएं। 27 अप्रैल को जंतर-मंतर पर एक बड़ा धरना किया जाएगा। अगर कुत्तों की संख्या इसी तरह से बढ़ती रही तो लोगों का पार्कों और मोहल्लों में निकलना दुर्भर हो जाएगा। लोगों ने बच्चों को पार्कों में ले जाना बंद कर दिया है। लोग लाठी पकड़ कर बाहर निकलते हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *