भिलाई। भिलाई पावर हाउस चौक पर आज एक बड़ा हादसा हो गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने एक खड़ी मेटाडोर को बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। एक बुजुर्ग व्यक्ति के हताहत होने की भी जानकारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि पावर हाउस चौक काफी व्यस्ततम चौक है। चौक पर ही रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार होने के चलते वाहनों का जाम भी लगा रहता है। यहीं नहीं बेतरतीब वाहनों की पार्किंग की भी बड़ी समस्या बनी रहती है। यातायात पलिस द्वारा समय-समय पर चालानी कार्रवाई भी की जाती है। इसके बाद भी हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
