ओपनर की भूमिका में कौन होगा इस पर अभी से सबकी नजरें
Khabardb24. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन कुछ बदलाव किया गया है। अब सवाल है कि गिल पहले मैच में किस खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उतरेंगे।गिल वर्ल्डकप में नहीं चुने गए थे, इसलिए वे लंबे समय बाद मैदान में दिखेंगे। क्या वे पारी की शुरुआत? ऐसे में उनका जोड़ीदार कौन होगा, इस पर भी अभी संशय की स्थिति है। वैसे गिल के पास दो विकल्प है। अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खूब रन बनाने का उनको एक तोहफा ही मिला है। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर रुतुराज गायकवाड भी हैं। क्या टीम दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरेगी या फिर लेफ्ट राइट कॉबिनेशन पर भरोसा जताएगी। शुभमन दाएं हाथ के बल्लेबाज तो अभिषेक शर्मा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।