भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू श्रीवास्तव के खुर्सीपार स्थित घर पर गुरुवार को सीबीआइ की टीम पहुंची थी। लेकिन, घर पर ताला लगा होने के कारण सीबीआइ की टीम बिना कोई कार्रवाई किए ही लौट गई। टीम ने सिर्फ घर का बाहर से फोटो खींचा और दरवाजे पर कोई नोटिस भी चस्पा नहीं किया।
विधायक प्रतिनिधि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के सुभाष मार्केट के पास खुर्सीपार स्थित घर पर सीबीआइ के पहुंचने के बाद तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि सीबीआइ किस मामले की जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि महादेव बुक से जुड़े मामले की जांच के लिए ही सीबीआइ की टीम वहां पर पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर पहुंची सीबीआइ को बाहर से ताला बंद मिला। इसके बाद टीम के अधिकारी कुछ देर तक घर के बाहर ही खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने घर की बाहर से फोटो खींची और वहां से लौट गए। यदि सीबीआइ दोबारा जांच के लिए पहुंचती है तो जांच का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बता दें कि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि के रूप में भिलाई निगम की सामान्य सभा में शामिल होते रहे हैं।
