चंडीगढ़ (HR PRO)| हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति, खान-पान, बहुरंगी सांस्कृतिक आयामों पर केन्द्रित ‘हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025’ आगामी 4-5 अप्रैल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

एमडीयू के टैगोर सभागार में 4 अप्रैल को इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महोत्सव के समापन सत्र तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह दोनों कार्यक्रमों में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में तीन विशेष कार्यशाला (मास्टर क्लास) का आयोजन होगा। ‘स्क्रिप्ट टू सिनेमा’, ‘हरियाणवी संस्कृति के विकास में गीत संगीत की भूमिका’ तथा ‘क्षेत्रीय (हरियाणवी) सिनेमा का महत्व व विकास क्यों जरूरी’ विषयों पर  मास्टर क्लास का आयोजन होगा।

इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के तहत लघु फिल्मों तथा वृत्त चित्र (डॉक्यूमेंट्री) की प्रतियोगिता भी होगी। गौरतलब है कि विविध विषयों पर लघु फिल्म, वृत्त चित्र तथा रील्स आमंत्रित किए गए थे। ज्यूरी द्वारा इन प्रविष्टियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन उपरांत पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। पुरस्कृत फिल्मों को 5 अप्रैल को पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *