खैरथल-तिजारा (राजस्थान पीआरओ)। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल सक्षम परिवारों को खुद के नाम हटवाने के लिए गिवअप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई हैं। इस अभियान के दौरान यदि सक्षम व्यक्ति अपने नाम नहीं हटवाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी द्वारा बताया गया इस अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति जैसे आयकर दाता, चैपहिया वाहन धारक, सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी व अन्य सक्षम व्यक्ति अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से अपना नाम हटवा सकते हैं। 30 अप्रैल के बाद जाँच में अपात्र मिलने पर सम्बन्धित पर कार्यवाही की जायेगी। उनके द्वारा लिए गए राशन की बाजार दर के साथ वसूली की जायेगी और कानूनी कार्यवाही भी होगी। अभियान को लेकर एक आवदेन प्रपत्र राशन डीलरों को उपलब्ध कराया गया है।
आनलाइन भी हटवा सकते हैं नाम
गिव अप अभियान के तहत अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया अब खाद्य विभाग ने सरलीकरण कर दिया है जिसमें अपात्र व्यक्ति खाद्य विभाग की साइट पर जाकर राशन कार्ड नम्बर डालकर, ओटीपी सबमिट कर स्वयं हटा सकता है।
