डेस्क न्यूज। गायक सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉर्मेंस की घटना को लेकर फैली अफवाहों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जैसा मीडिया में फैलाया जा रहा है यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। आज अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर उन्होंने इस बारे पूरी जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। सोनू निगम ने अपने पोस्ट पर लिखा, “कुछ मीडिया में जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं हुआ। न कोई पत्थर फेंका गया, न बोतल। बस एक व्यक्ति ने स्टेज पर एक टंचम फेंकी, जो मेरे साथी शुभंकर के सीने पर लगी। मुझे जब इसके बारे में बताया गया, तब मैंने शो थोड़ी देर के लिए रोका और छात्रों से कहा कि अगर ऐसा फिर हुआ तो शो बंद करना पड़ेगा। इसके बाद स्टेज पर सिर्फ एक ‘पूकी बैंड’ फेंका गया और वो सच में प्यारा था।”
