नोएडा । नोएडा में अब अगर आप लापरवाही से वाहन चलाते नजर आए तो आपकी खैर नहीं, क्योंकि ट्रैफ़िक पुलिस के क़ानून अब यहाँ काफ़ी सख़्त हो चुके हैं। अब तक यहाँ लापरवाही बरतने पर सिर्फ़ चालान काटा जाता था. लेकिन सीधे केस दर्ज किया जाएगा। रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने या फिर 100 मीटर से पहले लेन चेंज नहीं करने पर चालान किए जाने के साथ-साथ अब एक नियम सख्त हो गए हैं। अगर आप उसे फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको चालान तो भरना ही होगा, साथ ही आप पर केस भी हो सकता है।
ट्रैफिक पुलिस अब गाड़ी खराब होने पर उसे बीच सड़क में छोड़कर जाने वालों पर भी एक्शन लेगी, क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से भी सड़क पर काफ़ी जाम की स्थिति बन जाती है।
डीसीपी ने बताया कि अब इस तरह सड़क पर खराब गाड़ी छोड़कर जाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी| गाड़ी के मालिक पर केस दर्ज किया जाएगा| इसके साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया जाएगा| हालांकि फिलहाल ये कार्रवाई नोएडा-ग्रेना एक्सप्रेस वे और एलिवेटेड रोड पर ही की जाएगी| इसके अलावा पुलिस ने रैश ड्राइविंग करने वालों का भी चालान करने और उन पर भी केस दर्ज करने की बात कही है|
