नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे को मंजूरी दी गई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक इनके निर्माण से जहां श्रद्धालुओं का समय बचेगा, वहीं उनकी यात्रा और सुगम होगी। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केदारनाथ और हेमकुंड रोप-वे परियोजना को मंजूरी दे दी है, इसका निर्माण पर्वतमाला परियोजना के तहत कराया जाएगा ये रोप-वे बन जाने के बाद केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जाना आसान होगा।
36 मिनट में होंगे केदारनाथ के दर्शन
राष्ट्रीय रोप-वे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी तक रोपवे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है। रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना बनाई गई है, इस पर करीब 4081 करोड़ रुपये का खर्च होंगे। इसके निर्माण के बाद अब सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की यात्रा में अब 8 से 9 घंटे नहीं लगेंगे ये दूरी अब मात्र लगभग 36 मिनट हो जाएगी।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबे रोप-वे परियोजना को डीबीएफओटी मोड पर विकसित किया जाएगा, इसपर 2,730.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बता दें कि केदारनाथ की यात्रा देश के धार्मिक स्थलों की सबसे कठिन यात्रा में से मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में लोग केदारनाथ दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। रोप-वे बन जाने से आना-जाना आसान हो जाएगा।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *