नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक जिले की कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्यारा हिमानी का मित्र ही निकाला। हत्यारे की पहचान सचिन के रूप में की गई जो बहादुरगढ़ का रहने वाला है। हत्या को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली भाग गया था।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, सचिन और हिमानी मित्र थे। हत्या से एक दिन पहले भी सचिन हिमानी के घर पर रूका था और दूसरे दिन किसी बात को लेकर उसका हिमानी से झगड़ा हो गया था। इसी वजह से चुन्नी और मोबाइल चार्जर की मदद से उसने हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने हिमानी के शव को उसके घर की रजाई के कवर पर लपेट कर हिमानी के घर के ही सूटकेस में डालकर फेंक दिया था। रजाई कवर में हत्या के दौरान हुई हाथापाई में सचिन के हाथ में चोंट लगी थी जिसके खून के निशान कंबल के कवर में लगे थे। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिस की वजह से ही हिमानी की हत्या की गई है। हत्या की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
इधर आरोपी सचिन ने हिमानी पर पैसे ऐठने और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। एडीजीपी के मुताबिक 1 मार्च को पुलिस को गश्त के दौरान एक बैग मिला जिसमें महिला का शव था। जिसका शव मिला उसकी पहचान नहीं हुई थी. लोगों ने पहचान की. जिसके बाद सामने हिमानी नरवाल नाम आया. रोहतक पुलिस ने 8 टीमें बनाई। जांच में पता चला कि आरोपी डेढ़ साल से इंस्ट्राग्राम, सोशल मीडिया से हिमानी से संपर्क में था और इसका घर में आना-जाना था। झगड़ा होने पर इसे मोबाइल तार से मार दिया। पहले ज्वेलरी लेकर गया था बाद में रात को स्कूटी लेकर आया और फिर वहां ऑटो लेकर आया और शव को लेकर सांपला बस स्टैंड में फेंक आया। आरोपी युवक और हिमानी के बीच डेढ़ साल से दोस्ती थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इनका झगड़ा हुआ था।
शादीशुदा है आरोपी
हिमानी का हत्यारोपी सचिन शादीशुदा है। वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। इंस्टाग्राम पर सचिन की दोस्ती हिमानी से हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमानी का अंतिम संस्कार आज किया जा सकता है। परिजनों ने मांग की थी कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
