कानपुर (एजेंसी)। कानपुर के चकेरी फ््लाईओवर के नीचे आज उस समय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने लग गई जब लोगों जब पता चला कि कोई हवा में 200 रूपयों के नोट उड़ा रहा है। देखते-ही-देखते लोग नोट बिनने के फ्लाईओवर के नीचे जमा हो गए जिससे फ्लाईओवर के पास जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार एक युवक फ्लाई ओवर पर खड़े होकर दो-दो सौ रुपए के नोट हवा में उड़ाने लगा। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग नोट बिनने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे दौड़े। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को तलब किया। पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचकर युवक ने अपना माफी नामा लिख दिया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नोटों की बारिश यूट्यूबर जैद हिंदुस्तानी कर रहा था। बताया जाता है इसके पहले उसने केक काटा। दो सौ के नोट हवा में उड़ते देख मौके पर लूटने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। क्या छोटे क्या बड़े सभी नोट लूटने के लिए दौड़ पड़े। यूट्यूब ने 50 हजार रुपए उड़ा दिए।
मामला सामने आने के बाद जाजमऊ थाना पुलिस ने युट्यूबर जैद हिंदुस्तानी को थाने पर बुलाया। थाना पहुंचा जैद अंसारी से पुलिस ने पूछताछ की। इस संबंध में जैद अंसारी ने बताया कि यूट्यूब से होने वाली कमाई का 30 प्रतिशत गरीबों के लिए मदद में लगाता हूं। लेकिन मदद का यह तरीका गलत था। माफीनामा लिखकर थाने में दिया है। भविष्य में इस प्रकार की का तरीका नहीं अपनाऊंगा। लेकिन गरीबों की मदद करता रहूंगा।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *