अहमदाबाद (एजेंसी)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को अहमदाबाद में राष्ट्रीय हाई-स्पीड रेल परियोजना का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने एनएच 48 पर स्टील ब्रिज की स्थापना स्थल का भी दौरा किया। इसके साथ ही वैष्णव ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया और घोषणा की कि बुलेट ट्रेन परियोजना का 360 किलोमीटर पूरा हो गया है, जिसमें महाराष्ट्र खंड ने महत्वपूर्ण प्रगति की है।
इस दौरान अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स को देश निर्माण में योगदान देने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी भी ली।
रेल मंत्री को अपने बीच पाकर श्रमिकों में इतना जोश आ गया कि वो भारत माता की जय के नारे लगने लगे। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब सरकार और मंत्री हमें इतनी इज्जत देते हैं तो तो हम आपना सबकुछ लगाकर जी जान से कम करेंगे। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है।
