नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार आज की सबसे बड़ी खबरों में से है। इस खबर में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी लोगों को आप के मुखिया केजरीवाल को हराने वाले प्रत्याशी को लेकर है कि आख़िर कौन है प्रवेश वर्मा?चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले हैं जबकि अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले| हार और जीत के बीच अंतर 4089 वोट का रहा है| नई दिल्ली की सीट पर केजरीवाल की हार उनके साथ-साथ पार्टी के लिए भी बड़ी हार मानी जा रही है, क्योंकि वो पिछले तीन बार से इस सीट से जीत हासिल कर रहे थे|तो आइए जाने कि कौन है प्रवेश वर्मा और क्या यही दिल्ली के आने वाले मुख्यमंत्री पद का नया चेहरा हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है| उनकी शादी स्वाति सिंह से हुई है| प्रवेश वर्मा एक बेटे और दो बेटियों के पिता हैं| बेटे और दोनों बेटियां फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। प्रवेश वर्मा की बात करें तो उनका जन्म 1977 में हुआ।उनकी शिक्षा दीक्षा भी दिल्ली में ही हुई है। आरके पुरम में स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल उन्होंने स्कूलिंग की है। इसके बाद किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएट भी हैं। वहीं, हायर एजुकेशन की बात करें तो प्रवेश वर्मा ने 1999 में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया से इंटरनेशनल बिजनेस सब्जेक्ट में एमबीए किया हुआ हैं । पिता की जीत पर प्रवेश वर्मा की बेटियां त्रिशा और सानिधी ने कहा कि हम नई दिल्ली से लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दूसरा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे। हम जानते थे कि हमारी जीत होगी। हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे।इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया।
