ओडिसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा एग्जीबिशन का उद्घाटन किया।इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में हुए ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की कामयाबी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दिखी कामयाबी बताती है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में काफी स्कोप है| पीएम मोदी ने ओडिशा में कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी| यह इस बात का प्रमाण है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है|
पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के बड़े-बड़े कलाकार भी भारत की तरफ आकर्षित हो रहे हैं| कॉन्सर्ट इकोनॉमी से टूरिज्म भी बढ़ता है और बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर भी पैदा होते हैं| मेरा राज्यों से, प्राइवेट सेक्टर से आग्रह कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करें और जरूरी स्कील पर फोकस करें| पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत, बड़ी युवा आबादी और लाइव कार्यक्रमों के लिए देश में मांग, भारत को लाइव कॉन्सर्ट के लिए बेहतर डेस्टिनेशन बनाती है| हाल ही में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में टिकट बिके हैं जो भारत में लाइव कॉन्सर्ट की संभावनाओं को सामने रखते हैं|
कोल्डप्ले एक मशहूर ब्रिटिश म्यूजिक बैंड है,जो इन दिनों भारत में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं| कोल्डप्ले की धूम पूरे भारत में दिखाई दे रही है| बैंड ने पहले मुंबई और फिर अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किए| 26 जनवरी को बैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया, जिसमें फैंस की बड़ी भीड़ उमड़ गई| कॉन्सर्ट के टिकट एक दम ही बिक गए|
