हुगली (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के हुगली से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक बकरी का जन्मदिन मनाया गया।वहीं बकरी का जन्मदिन मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बकरी के जन्मदिन में करीब 150 लोग शामिल हुए। सभी ने बकरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इलाके के एक निवासी ने बताया कि पिछले साल 2 जनवरी को सर्दी की रात में एक बकरी बबलू ओनराव के घर आ गई थी। उसका ही जन्मदिन मनाया गया। बबलू निःसंतान है, इसलिए उन्होंने बकरी को एक बच्चे की तरह पाला है।बबलू के दोस्त संजीव घोष, रतन पासवान और अन्य दोस्तों ने बकरी का जन्मदिन मनाने का फैसला किया था। इस दौरान बकरी ने बाकायदा केक काटा।उसके जन्मदिन पर बुलाए गए अतिथियों की संख्या एक सौ पचास थी। सभी लोगों ने टेबल पर बैठकर चावल, सब्जी दाल, चिप्स, चिकन मीट, चटनी, पापड़, मिठाई का लुत्फ उठाया।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *