केरल(एजेंसी)। केरल के सबरीमाला में सोमवार को एक युवक की फ्लाईओवर से गिरने से मौत हो गई। युवक मानसिक रूप से रोगी बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कनकपुरा निवासी कुमार स्वामी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय कुमार स्वामीसन्निधानम से मलिकप्पुरम तक जाने वाले फ्लाईओवर से नीचे कूद गया था।
पुलिस ने बताया कि कुमार ने 16 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे मलिकप्पुरम में फ्लाईओवर की शीट वाली छत से करीब 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। गिरने के कारण उसके हाथ और पैर में चोट लग गई। ऐसे में उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि युवा मानसिक रूप से परेशान था। वह दो दिन से वहाँ रुका हुआ था।
एक अन्य घटना में कोन्नी के मुरिंजाकल्लू के पास सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस और कार की टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई| मृतकों की पहचान मथाई इपेन, बीजू पी. जॉर्ज, अनु और निखिल के रूप में हुई है| ये सभी का पत्तनमट्टिका ज़िले के मल्लास्सेरी के निवासी थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब 3.30 बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा रोड के मूरिंजकाल-कलंजूर खंड पर हुई। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना कार चला रहे बीजू पी. जॉर्ज झपकी लेने की वजह बताई जा रही है।