नई दिल्ली (एजेंसी)। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के दौरान 117.1 ओवर में 445 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ट्रेविस हेड ने तो 160 गेंद में ही 152 रन ठोक दिए। भारत के 5 गेंदबाजों ने बॉलिंग की, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अकेले 6 विकेट लिए। जिसके दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया किसी तरह ऑल आउट कर सकी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीम के पेस अटैक में शामिल मोहम्मद सिराज मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह ने कहा कि यहां आने से पहले बॉलिंग को लेकर सिराज से मेरी बातचीत हुई थी। इस मैच में उन्हें निगल था, इसके बावजूद वो गेंदबाजी करते रहे। सिराज जानते थे कि उनके बिना भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी।
सिराज ने इसलिए अपनी इंजरी की चिंता किए बगैर बॉलिंग की। खेल के दूसरे दिन यानि रविवार 15 दिसंबर को वो एक ओवर के लिए मैदान से बाहर गए थे। तभी उनके इंजरी की खबर सामने आई थी। हालांकि, अगले ही ओवर में वो वापस लौट आए थे, जिसके बाद लगा कि सब ठीक है. हालांकि, अंत में जिसका डर था वो सच साबित हुआ।
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर कहा कि किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम एक बदलाव से गुजर रहे हैं। पूरी टीम नई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल जगह पर खेलना मुश्किल है। इसलिए मैं सभी की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि वो सीखकर बेहतर हो सकें। बुमराह ने आगे कहा कि फिलहाल हम बैटिंग के बारे में सोच रहे हैं। एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन लगातार बारिश के कारण जो रुकावट आई उससे हम फ्रस्ट्रेट हुए। हालांकि, मौसम से नहीं लड़ा जा सकता है। इसलिए हमारी कोशिश है कि जितनी देर हो सके हम बल्लेबाजी करें।