नई दिल्ली ( डेस्क न्यूज़)। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि महिला सम्मान योजना स्त्रियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी की सरकार का अहम मिशन है। सीएम आतिशी ने कहा कि इस साल बजट में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने वादा किया था कि महिलाओं को 1-1 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी, हमारी सरकार इस वादे को भी पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार को स्कीम को नोटिफाई कर दिया गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर भी पलटवार किया है। आतिशी ने कहा कि इस स्कीम को लागू करने से रोकने की साज़िश की गई, लेकिन दिल्ली सरकार ने फिर भी अपना वादा निभाया। आतिशी ने कहा कि हमारे विरोधियों ने पहले इस स्कीम को लागू करने से रोका और अब पूछ रहे हैं कि इतनी देरी क्यों आई? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, इसलिए इसे लागू करने में देरी हुई।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 12 दिसंबर 2024 तक 18 साल से अधिक उम्र की दिल्ली की सभी युवतियां इसकी पात्र हो़ंगी, लेकिन जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर चुकी हैं, पेंशन भोगी हैं या आयकर भरती हैं, उनको इस सम्मान राशि का लाभ नहीं मिलेगा। जो महिलाएं टैक्स भर रही हैं, 5 लाख रुपए कमाती हैं, वो इस योजना की पात्र नहीं होंगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ किया फैमिली की इनकम का दायरा नहीं रखा गया है। महिलाओं की इंडिविजुअल इनकम देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में इस मद में 2 हजार करोड़ का प्रावधान रखा था और ये वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक का है। हमें उम्मीद है 1 या 2 किस्त आ जाएगी। चुनाव से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *