भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के आष्टा के शांति नगर में कारोबारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले दिनों मनोज परमार के यहां पर ईडी का छापा पड़ा था। उसके पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश की यात्रा के दौरान मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। मनोज परमान के अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या के मामले से सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इसकी ईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कारोबारी मृतक मनोज की मौत को सरकारी हत्या करार दिया और कहा कि मृतक मनोज की मौत के लिए भाजपा और ईडी जिम्मेदार है।यह एक सरकारी हत्या है।

इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर मौत की जांच की मांग की। दिग्विजय सिंह ने लिखा किआष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था। मनोज परमार के बच्चों ने राहुल को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी। मनोज के घर पर ईडी के सहायक निदेशक भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी। मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई, क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है। मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली। मैं इस प्रकरण में ईडी के निदेशक से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।

उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं और खासकर राहुल जी से निवेदन है कि आपसे जुड़ने और कांग्रेस का काम करने पर हम जैसे लोगों को ED परेशान कर रही है जिसके कारण आज मुझे आत्महत्या करना पड़ रहा है।

मनोज परमान का सुसाइड नोट वायरल हो गया है। उसने आरोप लगाया है कि बार-बार अधिकारी बोलते रहे कि तुम और तुम्हारा परिवार भारतीय जनता पार्टी में होते तो तुम पर केस नहीं होता। राहुल गांधी भी तुम्हारी मदद नहीं कर पाएगा। हम उसे भी जल्दी गिरफ्तार करेंगे।

उसने लिखा है कि 2017 से एक ही घटना की दो FIR को सेशन कोर्ट आष्टा ओर CBI कोर्ट भोपाल में ट्रायल झेल रहा हूं जिसमें 2023 फरवरी में आष्टा कोर्ट का जजमेंट हो चुका है और इसकी दूसरी FIR CBI कोर्ट भोपाल में ट्रायल अभी चल रहा है और तीसरी बार मेरे घर पर 05/12/24 को ED प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह 5 बजे रेड की जिसमें उन्होंने पूरे घर की सर्चिग की। सुबह ED के अधिकारी मेरे घर आए तो सबसे पहले उन्होंने मेरे घर के कैमरे बंद किए और सारे घर के लोगों के साथ संजीत कुमार साहू जी गाली गलौच और मेरे साथ मारपीट करने लगे और सब के फोन छीन लिए ओर बच्चों को ओर मेरी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर मे गंदे जूतों के साथ सर्च करने लगे।

उन्होंने लिखा कि मेरे बार बार निवेदन करने के बाद भी पूरे दिन भर मुझे खाने का दाना तक नहीं खाने दिया और वह सारे लोग बहार से खाना मंगवाकर खाते रहे यह तक की मुझे अगर बाथरूम जाना होता तो संजीत कुमार साहू दरवाजा खोलकर सामने खड़े होकर मुझे टॉयलेट करवाने लेकर जाते थे ओर बार बार एक ही बात बोलते थे कि मामला निपटना हो तो बच्चों को BJP ज्वाइन करवा दे मामला खत्म हो जाएगा नहीं तो इतनी धारा जोडूंगा की राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी धाराएं नहीं हटा पाएगा। इसलिए मामला सेटल करो ओर फ्री हो जाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *