दौसा (डेस्क न्यूज)| राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में तीन दिन तक बोरवेल में फंसे 5 साल के बच्चे आर्यन की मौत हो गई| बुधवार रात करीब 11:45 बजे उसे 57 घंटे की कड़ी कोशिश के बाद बाहर निकाला गया| आर्यन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| NDRF की टीम ने अम्ब्रेला, रिंग और रस्सी से बंधी रॉड का इस्तेमाल करके बच्चे को बाहर निकाला|

मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा आर्यन के परिजनों के साथ उनके घर में रो रो पडे.| जगमोहन मीणा ने कुछ दिन पहले दौसा सीट से उपचुनाव लड़ा था. हालांकि, उनको यहां हार का सामना करना पड़ा था|

जगमोहन मीणा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर रुके रहे| इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे| उन्होंने एलान किया था कि इस ऑपरेशन के लिए विभाग ने 10 लाख रुपये दिए हैं| आर्यन को 57 घंटे बाद निकला जा सका, लेकिन उसकी मौत हो गई| किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, ”सारे प्रयासों के बाद भी बेटा आर्यन नहीं रहा, बहुत ही दु:खद. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *