नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों को 10 लाख का बीमा कराया जाएगा, साथ ही बेटी की शादी पर एक लाख रुपये की मदद भी की जाएगी।
ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में 2 बार ऑटो वालों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए जाएंगे।आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की ओर से ऑटो वालों के लिए किए गए ऐलान की जानकारी एक्स पर साझा की। AAP ने कहा, “केजरीवाल की पहली गारंटी, दिल्ली में फिर एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ऑटो वाले भाइयों के लिए अरविंद केजरीवाल जी की 5 बड़ी गारंटियां… ऑटोवालों का 10 लाख का जीवन बीमा कराया जाएगा। इसमें 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस शामिल होगा। ऑटो वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”दिल्ली में ऑटो वालों का इंश्योरेंस होगा।ऑटोवालों का 10 लाख तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस होगा। ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की मदद दी जाएगी।ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये खाते में जाएंगे।